राज कुंद्रा के वकील का बड़ा बयान कहा- "व्यवसायी किसी भी पोर्नोग्राफी में शामिल नहीं है..."


बॉलीवुड इंडस्ट्रीस और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों अपने अश्लील वर्क के चलते पुलिस की हिरासत में है, जी हां बीते कई दिनों से राज कई ऐसे काम का हिस्सा रहे है जिसके चलते उन्हें अब हिरासत में लिया जा चुका है, अब यदि खुले शब्दों में कहा जाए तो राज कुंद्रा पोर्न फ्लिमों का निर्माण करते थे, जिसके बारें में काफी समय से किसी को कोई भी खबर नहीं थी, लेकिन हाल ही में उनके कर्मकांडो से पर्दा उठ चुका है, इतना ही नहीं राज कुंद्रा के इस काम में उनके भाई भी शामिल थे, हलाकि इस बारें में बहुत ही समय से कई मॉडल्स ने FIR भी दर्ज की थी लेकिन वह किसी न किसी तरह से या फिर यूँ कहें उन मॉडल्स को धमकी देकर चुप करवा देते है. इसी वर्ष यानी 2021 की शुरुआत के दूसरे माह फरवरी में उनके इस काम को लेकर पूनम, और शर्लिन जैसी और भी कई मॉडल्स ने कंप्लेंट कर दी थी, जिसके बाद से ही CBI सबूत जुटाने में लग गई थी, और अब जाकर उनके सारे कर्मों से पर्दा उठ चुका है, और अब राज को हिरासत में भी लिया जा चुका है. 

सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा के कर्मकांड का खुलासा होने के बाद से उनके द्वारा की जा WHATSAPP चैट और  ग्रुप्स से उनकी सारी डील का खुलासा हुआ, लेकिन अब बात आती है जमानत और उनके आगे के करियर कि जहां कई स्थान पर लोगों का सवाल है कि इस कर्मकांड के बाद उनके करियर पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं, तो इस बात का पता तो वक़्त आने पर ही चलेगा, लेकिन अभी हम बता दें कि राज कुंद्रा के हिरासत में जाने के बाद उनकी पत्नी यानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपना स्टेटमेंट रिलीज करते हुए कहा है कि यह कोई पोर्न मूवी नहीं बल्कि इरोटिक है अधिकांश OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी इसी प्रकार के सीन का प्रयोग किया जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब यदि बात की जाए राज कुंद्रा के वकील की तो हाल ही में उनका भी एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमे उन्होंने यह दावा किया कि- व्यवसायी किसी भी पोर्नोग्राफी में शामिल नहीं है क्योंकि अश्लील सामग्री को पोर्न के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता है। हालाँकि, अब नवीनतम चर्चा यह है कि अपराध शाखा का दावा है कि राज अपने व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से 3 वयस्क फिल्म व्यवसाय चला रहा था और 3 ऐसे समूहों का व्यवस्थापक था। इतना ही नहीं उनके कई ऐसे WHATSAPP ग्रुप्स भी है जिनके नाम सामने आए है, जो कि अब हम आप सभी को बताने जा रहे है.

हम बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप के नाम थे HS- अकाउंट, HS- ऑपरेशन और HS- टेक डाउन। पहले ग्रुप एचएस-अकाउंट में कुंद्रा ने कंटेंट, सब्सक्राइबर्स, पेमेंट्स और ट्रांजैक्शन से जुड़े सभी मामलों पर चर्चा की। जबकि दूसरे समूह एचएस-ऑपरेशन, वयस्क फिल्म की सामग्री के साथ-साथ शूट की रसद की योजना बनाई गई थी। इस समूह में, कुंद्रा और उनके सहयोगियों ने संपादित वीडियो क्लिप के अंतिम लिंक को यूके प्रोडक्शन हाउस को स्थानांतरित करने के लिए भी भेजा। तीसरे समूह में HS- टेक डाउन, कॉपीराइट और पायरेसी से जुड़े सभी मामलों पर चर्चा हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई वेबसाइट हॉटशॉट्स कंटेंट को उठाती है, तो ऐसे मुद्दों पर व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा की जाएगी और टीम कानूनी नोटिस भी भेजती थी। हॉटशॉट्स कंटेंट को पायरेसी से बचाने के लिए कुंद्रा के पास एक टीम थी।

मिड डे के हवाले से क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, “जांच में पता चला है कि कुंद्रा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी काम संभालते थे। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वह इन तीनों समूहों का व्यवस्थापक और संचालन प्रमुख था। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उनका कारोबार खूब फला-फूला और राज कुंद्रा रोजाना कम से कम 8 लाख रुपये कमाते थे। अपराध शाखा ने कुंद्रा के कार्यालय पर छापा भी मारा और एक सर्वर जब्त किया जिसमें कम से कम 70 वीडियो बरामद किए गए हैं। कारोबारी फिलहाल 23 जुलाई तक हिरासत में है।

 

Comments

Post a Comment