TECHNOLOGY UPDATE
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर: 25 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है XIAOMI का ये फ़ोन, जानिए क्या है कीमत
आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में लोगों का सबसे लोकप्रिय गैजेट मोबाइल ही होता है, तरह- तरह के फीचर्स से भरपूर और बेस्ट कैमरा क्वालिटी के साथ इन स्मार्टफोन की वेल्यू और भी बढ़ जाती है, इतना ही नहीं बदलते वक़्त और आते नए दौर के साथ हर कोई कुछ नया ट्राय करने के लिए बेताब रहता है, फिर वह चाहे कुछ भी हो, जी हां अब बात मोबाइल की ही की जाए तो मोबाइल एक ऐसा माध्यम है जो कही से भी किसी भी समय आपके अपनों को आपसे जोड़कर रखता है. आप जब भी चाहें मोबाइल के जरिए अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकते है. या उनका हाल किसी भी वक़्त जान सकते है, ऐसे में आज हम आपको जुलाई में आने वाले कुछ स्मार्ट फ़ोन के बारें में बताने जा रहे है. जिसके बारें में आपको भी कई प्रकार की बातें पता चल जाएगी और इससे आप सही फ़ोन खरीदने का भी निर्णय ले सकते है.
जी हां आज हम जिस फ़ोन की बात करने जा रहे है वह इसी माह जुलाई में लॉन्च किया जाने वाला शाआोमी पोको एफ3 जीटी है. इस स्मार्टफोन में आपको रैम 6 GB, मेन कैमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP, फ्रंट कैमरा 16 MP, बैटरी 5065 MAH, डिसप्ले 6.67 INC, का दिया जा रहा है.
डिसप्ले: ऐसे में इस स्मार्ट फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको यहाँ मिल रहा है, स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच (16.94 सेमी), स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेनसिटी 395 पीपीआई, डिसप्ले टाइप ओएलईडी, टच स्क्रीन है , कैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच की भी सुविधा दी जा रही है.
स्टोरेज एवं कैमरा: यदि इस स्मार्टफोन के स्टोरेज और कैमरे की बात की जाए तो यहाँ आपको मिल रही है, इंटरनल मैमोरी 128 जीबी कैमरा, मेन कैमरा, कैमरा सेटअप, ट्रिपल रेजल्यूशन, 64 एमपी, वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी, वाइड एंगल, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 एमपी, Macro कैमरा, इमेज रेजल्यूशन 9000 x 7000 पिक्सल, सेटिंग एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल, फ्रंट कैमरा, कैमरा सेटअप सिंगल, रेजल्यूशन 16 एमपी प्राइमरी कैमरा भी दिया जा रहा है.
बैटरी: अधिकांश यूजर्स को लम्बी क्षमता वाली बैटरी की डिमांड होती है, तो इस स्मार्टफोन में आपको बेटरी क्षमता 5065 एमएएच, टाइप ली-पॉलिमर, यूजर रिप्लेसेबल नहीं, क्विक चार्जिंग, फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा रही है.
इतना ही नहीं शाआोमी पोको एफ3 जीटी में आपको WIFI फीचर मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, वी5.1,जीपीएस- ए—जीपीएस यूएसबी कनेक्टिविटी मॉस स्टोरेज उपकरण, यूएसबी चार्जिंग मल्टीमीडिया, ऑडियो जैक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग भी दी जा रही है
फिंगरप्रिंट सेंसर पोजीशन पक्ष: अब बात करते है फिंगर प्रिंट सेंसर की यहाँ आपको शाआोमी पोको एफ3 जीटी में मिल रहा है प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप एवं अन्य सेंसर.
परफॉर्मेंस: लेकिन शाआोमी पोको एफ3 जीटी में जो सबसे जरुरी बात है वो है इसकी परफॉर्मेंस जी हां शाआोमी पोको एफ3 जीटी में आपको प्रोसेसर आठ कोर(3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, कोर्टेक्स ए78 + 2.6 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, कोर्टेक्स ए78 + 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोर्टेक्स ए55) के साथ- साथ आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6 जीबी, भी दी जा रही है.
लॉन्च डेट: तो चलिए अब बात करते है POCO F3 GT की लॉन्च डेट की, जहां आप सभी ने इसके बारें में साड़ी जानकारी प्राप्त कर ही ली है और अब आप मन बना रहे है की इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने के तुरंत बाद ही खरीद लिया जाए, ऐसे में हम आपको यह बताने जा रहे है कि शाआोमी पोको एफ3 जीटी को इसी माह 25 जुलाई 2021 को इंडियन बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है.
Comments
Post a Comment